रामश्री इंटर कॉलेज मिर्जापुर कलॉ उन्नाव के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक



उन्नाव :- रामश्री इंटर कॉलेज मिर्जापुर कलॉ उन्नाव के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक मेरा बूथ, सबसे मजबूत।  साथ ही युवाओं के कार्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि युवा शक्ति के तीन है काम, शिक्षा सेवा और मतदान।
  आप का मतदान, है लोकतंत्र की जान।  रैली के दौरान मिर्जापुर क्षेत्र के कई गांव का छात्रों ने भ्रमण करते हुए कहा कि लोकतंत्र का सम्मान करो, निर्भय होकर मतदान करो। 
ओट मैं अपना देकर आई, चुनकर है सरकार बनाई।  के नारों से गूंज उठी संपूर्ण इलाकों की गलियां।
मतदाता जागरूकता रैली में रामश्री इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य माननीय दीपक गौड़ जी अपने पूरे स्टाफ  तथा क्षेत्रीय लोगों के साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ