ईवीएम के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा राष्ट्रब्यापी जेल भरो आंदोलन का हुआ आगाज


 लगातार ईवीएम मैं गड़बड़ी को लेकर  आवाज
 उठाने वाला  एकमात्र संगठन बहुजन क्रांति मोर्चा ने एक बार फिर अपनी ताकत और हुजूम के साथ 30 अप्रैल 2019 को देशव्यापी यानी देश के 560 जिलों में जेल भरो
आंदोलन का आगाज माननीय वामन मेश्राम राष्ट्रीय अध्यक्ष 'बामसेफ' द्वारा हो चुका है आप
इन तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं |



वहीं वामन मेश्राम की अगुवाई में पुणे  मैं हजारों की संख्या में लोगों ने वामन मेश्राम का साथ और सहयोग देते हुए जेल भरो आंदोलन  किया गया
वहीं ईवीएम हटाओ लोकतंत्र बचाओ के  नारों के साथ लोगों में आक्रोश है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ