गुगुरा प्रधान द्वारा जबरन खेत में कब्जा।

कानपुर:-साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर गत भीतरगांव चौकी के ग्राम उदईपुर के निवासी बाबूलाल उर्फ़ बाबू की  जमीन गुगुरा मौजे में है जिसमे उनकी धान की फसल है जिसे गुगुरा प्रधान गयाश्री व् उनके पुत्र पुत्तन व् छेदा तथा गुगुरा के कुछ लोगो के द्वारा दबंगई करते हुए सुलभ शौचालय


का निर्माण करने हेतु खड़ी फसल को उजाड़ कर सीधा कब्ब्जा व् बोरिग करवाई जिसमे पीड़ित बाबूलाल ने चौकी व् थाने का सहारा लिया तो ग्राम प्रधान गया श्री व् ,उनके लड़के द्वारा पीड़ित बाबूलाल को धमकाया गया

जिससे बाबूलाल परेसान होकर तहसील नर्वल में बात की जिसमे लेखपाल द्वारा जमीन की नाप करवाई जिसमे पीड़ित परिवार की जमीन सही  पाई गई जिसे गिरवाने का आदेश  हुआ है तथा पीड़ित की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है।

गुगुरा प्रधान द्वारा जबरन खेत में कब्जा।

(कानपुर नर्वल तहसील सवांददाता अजीत कुमार की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ