अखलाक नगर के महबुबिया मस्जिद में हर साल के जैसे इस साल भी कुरआन पाक की तराबी 20 दिनों की मुकमल हुआ

अखलाक नगर के महबुबिया मस्जिद में हर साल के जैसे इस साल भी कुरआन पाक की तराबी 20 दिनों की मुकमल हुआ जिसमें की हाफिज मौलाना हजरत लोग आए जैसे की मौलाना अब्दुल हकीज साहब, हाफिज सुब्हान अल्लाह ,हाफिज शकील अहमद ,हाफिज यासीन साहब ,हाफिज रफीउद्दीन, हाजी अलीम साहब, हाजी डॉक्टर नसीम साहब, मुशर्रफ अली , जावेद अख्तर,मो. सलीम, उर्फ  गुड्डू भाई ,मुनीर साहब ,मो. शाहबुद्दीन ,ज़ीशान सिद्दीकी, लाला भाई, सैफ बादशाह, हारून ,मो. ज़ीशान, जुमेराह आर्किन कमेटी की तरफ से मौलाना लोगों को एक एक जोड़ा कपड़ा और लिफाफा दिया जिसमें लिफाफे में 2000 रुपये हैं जो हाफिज सकील साहब को कुरआन मुकमल कराने के उसमे 15.000रुपए नज़राना दिया गया और उनका सम्मान किया गया और कमेटी की तरफ से सरबत नाश्ता का इंतजाम किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ