संविधान निर्माताओं ने ओबीसी के साथ किया धोखा - रामप्रसाद कुशवाहा

संविधान मे SC/ST की भांतिOBC की श्रेणी बनाई गई।
संविधान निर्माताओं ने OBC  के साथ धोखा किया।शासन प्रसाशन मे जनसंख्या के अनुपात मे आरक्षण नही दिया।संविधान की धारा340 एक बहुत बड़ा धोखा था ।जिसका खामियाजा OBC  भुगत रहा है।
मा.काशी राम जी ने कहा था कि जिसकी जितनी संख्या भारी,
उसकी उतनी भागीदारी।
उनके इसी सिद्धांत पर पिछड़े वर्गके लोग उनके अनुयायी बने उनके बाद बसपा प्रमुख माया वती जी ने इस सिद्धांत को दरकिनार कर दिया क्योंकि इस सिद्धांत से पिछड़े वर्ग के समाज को लाभ मिल सकता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ