चौकी प्रभारी जंग बहादुरगंज ने किया सराहनीय कार्य,थाना परिसर में सम्पन्न कराई प्रेमी युगल की शादी

जनपद लखीमपुर खीरी जिले की कोतवाली पसगवां क्षेत्र की पुलिस चौकी जंग बहादुर गंज के चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने
सचिन पुत्र खंजन लाल निवासी रसूलपुर तफ्जुलहुसैन कोतवाली पसगवां  पूनम पुत्री सर्वेस कुमार निवासी पाल अभय कचनार मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी का चौकी परिसर में आपसी रजामंदी के तौर पर विवाह सम्पन्न कराया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ