पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी के स्वागत में जुटी भीड़।

पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी के स्वागत में जुटी भीड़। आज अखिलेश यादव जी का कानपुर में स्वागत करने के लिए उनके समर्थकों बहुत बेसबरी से इंतजार है उनके आने का इन सब लोग को बहुत दुःख की बात है की कानपुर के डेरापुर गांव में एक रोहित यादव फौजी जवान शहीद हुए हैं इसलिए अखिलेश यादव जी जवान शहीद को श्रधांजलि और उनके पिता को समझाया की आप परेशान मत हो आपका बेटा शहीद हुआ है और आपके हम बेटे जैसे हैं
कोई बात हो तो आप हमसे बताइए  अखिलेश यादव जी के समर्थको ने भी कहा हम आपके साथ है
जैसे कि कानपुर के  नरेश उत्तम प्रदेश अध्यक्ष ,अबदुल मोइन  खान नगर अध्यक्ष, उजमा इकबाल सोलंकी ,हाजी हसन सोलंकी  ,चंद्रेश सिंह अध्यक्ष,फ़ैज़ इकबाल अहमद, ,आमीन मंसूरी अध्यक्ष ,माना यादव युवा नेता ,राहुल यादव ,मुशीर खान सचिव एजाज शाह आदि लोग  भी मिलने के लिए आये

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ