जीआरपी पुलिस में फर्जी बने सीआरपीएफ के जवान को पकड़ा

फर्जी सीआरपीएफ का फोटो
सहारनपुर
जी आर पी  पुलिस ने दबोचा  फर्जी सी आर पी एफ का जवान को जो कि ट्रेनों में सफर  करने वाले लोगों के सामान नगदी व मोबाइल चोरी करता था वर्दी में होने की वजह से कोई शक नही करता था सहारनपुर जी आर पी पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक अरविंद कुमार व हैड कांस्टेबल परवीन कुमार हैड मनोज कुमार स्टेशन पर चैकिंग के दौरान शक होने पर पूछा तो उसने अपना नाम सूरज     पता मिर्ज़ापुर बनारस बताया थाने लाकर तलाशी लेने पर 4 मोबाइल फोन व सी आर पी एफ की वर्दी टोपी किसी बाड़ी चोरी की वारदात को अन्जाम देने की फिराक में था।

रिपोर्ट अबरार अहमद/मिनाज/शहजाद बब्लू

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ