जिले में प्रशासन की शह पर चल रहे अवैध धंधों की काफी लंबी है फेहरिस्त


बुलंदशहर। वैसे तो अब दोबारा सत्ता पर काबिज़ होकर मोदी सरकार भ्रष्टाचार से लडाई की बात करती है लेकिन हर सिक्के के दो पहलू भी होते है।जिसका जीता जागता उदाहरण बुलंदशहर जिला है।जी हां, यहां के अफसरों को ना तो किसी भी सरकार की परवाह है और ना ही इंसानियत की। कुछ विभागों के खाऊ अफसरों और कर्मचारियों के शह पर जिले में अवैध कार्य खुलेआम चल रहे हैं। आज हम कुछ विभागों की बात करते हैं जिनके नुमाइंदों की शह पर जिले में गोरखधंधे चल रहे हैं। सबसे पहले बात करते हैं स्वास्थ्य विभाग की जिसके अफसरों की लापरवाही और मिलीभगत से पूरे जिले में सैकड़ों की तादात में अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब व क्लिनिक खुलेआम चल रहे हैं। वहीं बात अगर पुलिस विभाग की करें तो यह विभाग भी कभी सुधरने वाला नहीं है। पुलिस की शह पर जिले में जुए और सट्टेबाजी का कारोबार जोरो पर है। केवल ये दो विभाग ही नहीं   बल्कि और भी कई विभाग भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ