न्योतनी मे हजरत सैय्यद हिमायतउल्लाह शाह व. का 167 वा सालाना उर्स मनाया गया

न्योतनी 7 जून हर साल की तरह इस साल भी हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक उर्स हजरत सैय्यद हिमायतउल्लाह शाह रहमतउल्लाह अलैहका 167वा सालाना  इतिहासीक उर्स मुबारक कस्बा न्योतनी शरीफ मे धूम धाम से मनाया गया

जोहर की नमाज के बाद मजार का गुस्ल हुआ
फिर गागर दरगाह से बरामद हुई  निकली जिसने पूरे कस्बा न्योतनी शरीफ मे गश्त किया अस्सर की नमाज के बाद मजार की चादर पोशी हुई और कुल का कार्यक्रम हुआ
मगरिब की नमाज के बाद
 समा कव्वाली महफिल का प्रोग्राम हुआ
ईशा की नमाज के बाद बैरुनी और मुकामी शायरो ने अपने कलाम सलाम नजराने अकीदत हजरत सय्यद हिमायतउल्लाहशाह की शान मे पेश किये
फिर तकरीर उलमाय के खतीबे हिन्दुसतान आला हजरत मुफ्ती गुलाम रजा जनपद रामपुरी ने देर रात तक तकरीर करी

उर्स मुबारक मे वरिष सपानेता् लतीफ उस्मानी गोलु न्योतनी विकास मचं के अध्यक्ष मुर्तजा हैदर रिजवी अब्दुल हादी शानू अहमद न्योतनी विकास मचं केअध्यक्ष मुर्तजा हैदर रिजवी काग्रेस नेता गुलजार अख्तर रिजवी नदीम अहमद अजीम उल्लाह मिनहाल  अहमद फैसल अहमद मेराज  अहमद सुनील दीपू कासिमबाबा आसिफ रिजवी अजमेरीॉखान गुडडू कुरैशी राजू कुरैषी मोबीन अयुब हाश्मी आदि हिन्दू मुस्लिम भाई लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ