नवविवाहिता ने लगाएं एस ओ पर चौंकाने वाले आरोप

न्याय की खातिर पुलिस कप्तान से लगाएगी गुहार


 बलिया ब्यूरो चीफ

दुबहड़/बलिया। थाना क्षेत्र के मिश्र के छपरा गांव की बहू शिखा मिश्र पत्नी विवेकानन्द मिश्र ने अपनी ससुराल वालों के साथ-साथ एसओ दुबहड़ पर भी गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों के द्वारा मारपीट कर घायल करने के बाद , यूपी 100 की मदद से दुबहड़ थाना आने के बावजूद अभी सोमवार को ही चार्ज लेने वाले एसओ ने 3 घण्टे तक फरियाद नहीं सुनी। यहीं नहीं ससुराल पक्ष के लोगों को भी यूपी 100 के द्वारा लाये जाने के बावजूद उनको थाने से छोड़ दिया। पीड़िता का आरोप है कि मेरे पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी, देवर और चचिया ससुर सभी मिलकर दहेज लाने के लिये मारते पीटते है और जलाकर मारने की धमकी भी देते है। पीड़िता के भाई धनंजय ओझा निवासी जनपद रांची झारखंड ने एसओ दुबहड़ पर अपनी बहन के ससुराल वालों से मिलकर बहन की सहायता न करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बहन के ससुर पुलिस विभाग में दरोगा है, इसलिये हमको न्याय नहीं मिल रहा है। साथ ही यह भी कहा कि जो एफआईआर लिखा गया है, उसमें सहीं धारा नहीं लगायी गयी है, यहां मेरी और मेरी बहन के जान को भी खतरा है। कहा कि न्याय के लिये हम पुलिस अधीक्षक बलिया के यहां जा रहे।
बलिया जनपद से संजय राय की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ