मवेशी तस्करों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

..चकेरी थाना क्षेत्र  में पशु तस्करी के बढ़ रहे मामलों को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। उन्होंने पुसिल और प्रशासन से तस्करों के खिलाफ सख्त नीति बनाकर उनपर कार्रवाई करने की मांग की है आप को बतादे शनिवार वॉर सुबह बजरग दल के संगठन ने एक कन्टेनर गाए और भैसो से लदा पकड़ा जिसकी सूचना जाजमऊ में तैनात सेकेंड दरोगा मान सिंग को दिया गया  मौके से जानवरो से भरे कन्टेनर को जाजमऊ चौकी लाया गया जैसे ही बजरंग दल के लोग वहाँ से गए वेसे ही दरोगा मान सिंग ने  तत्काल जानवरो से लदा कन्टेनर छोड़ दिया जैसे ही जानकारी बजरंग दल के संगठन जानकारी मिली के कन्टेनर छोड़ दिया  वैसे ही बजरंग दल के लोगो ने चौकी पहोच कर जानकारी करनी चाही तो दरोगा मान सिंग ने बताया सभी दस्ता वेज सही पाए गए  वही सूत्रों की माने तो अक्सर जाजमऊ चौकी पर जनवरो की वसूली के लगते हैं आरोप फिरभी नही होती कोई करवाई बजरंग दल के लोगो ने बताया यदि कन्टेनर वापस नही बुलाया और करवाई नही हुई तो हम उच्च इस्तर की करवाई करेगे  पुलिस मामले को निपटाने की कर रही है  कोशिश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ