समाज सेवा समिति के काजी के हाथो गरीबों व मजबूरो को राशन किट का वितरण किया गया

कानपुर चकेरी कल दिनांक 2जून 19 को कानपुर शहर में काजी के हाथों से बांटा गया गरीबों को राशन दिया गया  जाजमऊ के अम्बेडकर नगर नई चुंगी के पास समाज सेवा समिति के द्वारा हर महीने मुफ्त राशन बांटा जाता है पर अब की ईद उल फितर के मौके पर गरीब परिवार व मजबूर लोगों को राशन कीट बांटा गया
जिसमें सेवई, आटा, दाल, चावल, तेल, आलू, प्याज, आदि जरूरत की सभी चीजें वितरण की गई , कानपुर शहर काजी आलम रजा नूरी ने अपने हाथों से बांटा राशन कीट और शहर  काजी ने समाज सेवा समिति के अध्यक्ष साजिद सिद्दीकी व महामंत्री महफूज़ सिद्दीकी के कार्यों की सराहना भी किया। शहर काजी के हाथों से मुफ्त राशन पाकर खिल उठे गरीबों के चेहरे और गरीब परिवार के मजबूर लोगो ने दुआ दिया
सभी लोगों को समाज सेवा समिति गरीब मजबूर  लोगों को हर महीने मुफ्त राशन बांटती हैं और गरीब परिवारों के शादी विवाह में टेंट हाउस का पूरा सामान फ्री  देती हैं । इस मौके पर शहर काजी आलम रजा नूरी, क्षेत्रीय पार्षद जरीना खातून,  अध्यक्ष साजिद सिद्दीकी , महामंत्री महफूज़ सिद्दीकी कोषाध्यक्ष अब्दुल मलिक , मुस्ताक अहमद सिद्दीकी , गोरे शाह आदि लोग मौजूद रहे ।

   रिपोर्टर फैसल जाजमऊ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ