बाइक चोरी करने वाले गिरोह के एक व्यक्ति को सहतवार पुलिस ने पकड़ा

सहतवार(बलिया)जनपद में लगातार बढ़ रही
मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं से जिले की जनता काफी परेशान है। जनपद में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं से लगातार पुलिस की कार्य शैली पर भी सवालिया निशान उठ रहे है। इसी कड़ी मेंथाना क्षेत्र के सहतवार पुलिस ने मुखिबर की सूचना पर सहतवार- रजौली मार्ग पर दुजादेवी चौराहे पर से रविवार की रात बाइक चोर गिरोह के एक सदस्यों को पकड़ा है। ये गिरोह जनपद के साथ कई जनपदों में मोटर साईकिल लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है।
       प्राप्त सूचना के अनुसार क्षेत्र के दुजाँदेवी चौराहे पर रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्य चोरी की मोटर साइकिल लेकर सहतवार से रजौली की ओर जा रहे है।इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सहतवार एस एच ओ हरि राम मौर्या चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिहअपने हमराहियों के साथ पहले से पहुच चेकिंग कर रहे थे।पुलिस को देख एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग भागने लगे।पुलिस ने उसका पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया।तथा दूसरा अंधेरे का लाभ उठाते हुये भागने में कामयाब रहा । पुछ ताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम मुकेश कुमार सिंह पुत्र सर्वेश सिंह निवासी बिनहा थाना सहतवार बलिया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम दीपक सिंह पुत्र शिवानन्द सिंह निवासी गोंहिया छपरा थाना बैरिया बताया ।पुलिसिया पुछ ताछ पर युवक के पास की बाइक चोरी की निकली।जिसे वे चौसठ बंधा पर एक व्यक्ति को बेचने जा रहे थे।मुकेश की निशानदेही पर उसके घर के पीछे बगीचे से तीन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।पुलिस इस गिरोह के अन्य लोगो की तलाश कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ