ट्विंकल शर्मा के साथ हुई दरिंदगी का व्यापार मण्डल के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल कर जताया विरोध

कल उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के  बछरावां रायबरेली के गैर राजनैतिक संगठन द्वारा अलीगढ़ की ढाई साल की हम सबकी प्यारी बेटी ट्विंकल के साथ हुई दरिंदगी के संबंध में आज बछरावां विधानसभा रायबरेली के जनपद के तमाम सम्मानित साथियों द्वारा बेटी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उसकी आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकालकर हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें स्थानीय लोगों में मुख्य रूप से कैलाश गौतम शशिकांत मिश्रा  एडवोकट हरीश चौरसिया विकास सोनी    नीरज साहू जितेंद्र सोनी  अभिषेक वर्मा राम जी नीम टीकर चौरसिया गोलू रायनी मतेश सोनकर अजीत शेखर रितिक गुप्ता रमाकांत गुप्ता जिला संगठन मंत्री शनी सोनकर  जिला अध्यक्ष हेमंत कुशवाहा  सौरभ संजू आशीष पटेल नीमटीकर  नीरज साहू विकास सोनी मुन्नू गुप्ता इमरान रविकांत पाल मों सद्दाम सौरभ पटेल हिमांशु गुप्ता  इसिया  संजय  गुप्ता  संजय शुक्ला थुलेंडी अचल श्रीवास्तव  आशीष वर्मा आदि उपस्थित दर्ज कराई इस मौके पर
संगठन के संरक्षक, व चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकट हरीश चौरसिया जी द्वार अलीगढ़ के अधिवक्ताओं के निर्णय की सराहना करते हुए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया है इस तरह के दोषियों को जिले में नहीं प्रदेश में नहीं पूरे देश में बहिष्कार किया ही जाना चाहिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ