बिजली विभाग की लापरवाही के चलते डेढ़ साल पहले लगे मीटर अभी भी कनेक्शन को तरस रहे हैं उन्नाव जनपद के मियागंज विकास क्षेत्र के मियागंज विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खानपुर सुरौली में लोगों के घरों में मीटर तो लगे लेकिन आज तक उनको बिजली नहीं नसीब हुई न ही आज तक कहीं खंभों का निशान देखने को मिल रहा है गांव में बिजली के खंबे कहीं नालियों में पड़े हैं तो कहीं रोड के किनारे पड़े दिख रहे हैं
तभी हम लाइन सही करेंगे वहां पर खड़े लोगों ने कहा आप खर्चा बताइए तो उन्होंने फिर वही कहा जब तक कि हम सर्वेश से बात नहीं कर लेंगे तब तक लाइन सही नहीं करेंगे उसके बाद वहां से चले गए तब गांव के लोगों ने उनसे बाद मैं फिर बात की तो उन्होंने कहा कि मन होगा तो आएंगे नेता नहीं लाइट आए या ना आए


0 टिप्पणियाँ