यातायात पुलिस ने स्कूल बसों का किया निरीक्षण, दो बसों पर कार्रवाई,,!!


  यातायात नियम से छात्र-छात्राओं को किया जागरूक,,!! 


सिंगरौली (बैढ़न) यातायात थाना प्रभारी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने निगाही दुद्धीचुआ स्थित स्कूलों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को जहां यातायात नियमों के तहत वाहन चलाने जागरूक किया वही ओवरलोड दो स्कूल बसों के विरुद्ध करवाई किया है
           उच्चतम न्यायालय एवं परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार स्कूली वाहनों कि चल रही चेकिंग के तहत एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी दिलीप तिवारी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने निगाही दुद्धीचुआ स्थित डीएवी स्कूल पहुंचकर छात्र छात्राओं को यातायात नियम के तहत वाहन चलाने जानकारियां दी वहीं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को भी जिम्मेदारी का अहसास कराया
     स्कूली बसों कि जारी चेकिंग  के दौरान निर्धारित क्षमता से अधिक छात्र परिवहन करने वाले दो स्कूल बसों कि जब्ती करते हुए मामला दर्ज किया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ