बंदरो का शिकार हुए ग्रामीण,आधा दर्जन घायल

उन्नाव के शंकरपुर सरांय में  बंदरों का आतंक थमने का नाम ले रहा हैं।

 लगभग 6 महीनों से एक पागल बंदर ने गांव  के लोगो मे दहसत फैला दी  लेकिन  किसी भी वन विभाग  के अधिकारी के कानो मे जू तक नहीं रेंगती जिसका खामियाजा गांव के बच्चों को व बुजुर्गों को भुगतना पड़ता है ।
गांव वालों का कहना है कि गांव मे  एक पागल बंदर  लगभग 6 महीनों से  गांव में घूम रहा है  जिसको देखो उसको काट रहा है  लेकिन पूरे जिले में  मालूम हो गया  लेकिन अधिकारी है,
 कि आंखों में पट्टी बांधकर  बैठे हुए जबकि गांव वालों ने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो  उन्होंने  हवा हवाई में  टाल दिया क्योंकि  उनके बच्चे बच्चे हैं और गांव  के बच्चे बच्चे नहीं ऐसे में बड़ा सवाल यह है की वन विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
 आज वंही सुबह शंकरपुर सराय में रहने वाले ओम प्रकाश पत्नी कांति देवी को घर में बंदर ने दौड़ाकर काटने का प्रयास किया वह किसी तरीके से अपनी जान बचा पाई ।बंदर हर दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे है दो दिनों में अभी तक बंदरो ने  6से7 लोगों को काट कर घायल कर चुके है,
वहीं 50साल की महिला सावित्री पत्नी रामशंकर निवासी ठुठवन खेडा शंकर पुर सरॉय की रहने वाली है राजकुमार पत्नी श्रीदेवी के लड़के को बंदर ने काटा 10 वर्ष का है हिमांशु, शिवानी ने 13 वर्ष की लड़की जो कि विकलांग है उसको बंदर ने घर में कांटा बुरी तरह से,पिता का नाम रामबाबू पत्नी का नाम रामपति है गीता पत्नी अनिल मिश्रा यह भी 50 साल की है इनको ना बंदर काट , माधुरी पत्नी रामखेलावन, जो कि यह सब लोग शंकरपुर सरांय के निवासी है!

 उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ