विद्यालय प्रांगड़ में किया गया वृक्षारोपण

सफीपुर उन्नाव,
उन्नाव ग्राम पंचायत खोखापुर विकास ०खण्ड सफीपुर जिला उन्नाव के समस्त विद्यालय में ग्राम प्रधान  श्रीमती अनीता तथा प्रधान प्रतिनिधि श्री नरेंद्र मौर्य द्वारा  वृहद वृक्षारोपण कराया गया जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय खोखा पुर  सफीपुर उन्नाव की प्रधान शिक्षिका श्रीमती  सोमवती देवी तथा श्रीमती रंजना कुरील श्री इमरान अली खान सहायक शिक्षक श्री कृष्ण  साहू सहचर व अन्य ग्रामवासी गण के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया  तथा पर्यावरण के बारे में बच्चो तथा ग्रामवासियों को जागरूक किया गया और बच्चों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ