ग्रामीणों ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप थाने में दी तहरीर

उन्नाव:- हसनगंज क्षेत्र के ग्राम ताला सराय मे पीड़ित प्रार्थी राम शंकर यादव पुत्र मुन्नीलाल और रज्जू प्रसाद पुत्र स्वर्गीय मिश्रीलाल रज्जू प्रसाद ने थाने में तहरीर दिया जो अपना धान लगभग तीन साल पहले रणबीर पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम ताला सराय को तीस कुंटल चार  किलोग्राम  उससे बेचा था प्रार्थी को चौतिस हजार रूपये मिल गये थे और पन्दरह हजार रूपये उस व्यक्ति ने कहा था दो माह बाद दे देंगे प्रार्थी ने कई बार उस व्यक्ति से रुपए मांग चुका था किंतु उस व्यक्ति ने एक  दो महीने कहकर डाल देता इसी तरह प्रार्थी राम शंकर और गरीबे पुत्र रामस्वरूप व रणवीर पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम ताला सराय दिनांक 29/07/ 2019 को तीनों साझेदारी में बाग खरीदी तीनों के बीच आम फसल बिक्री 54900 रुपए का हुआ इसमें हर व्यक्ति को  18300 रुपए आते हैं इसमें गरीबे को रुपए मिल गए थे प्रार्थी का रुपया रणवीर ने नहीं दिया जब प्रार्थी रुपए मांगता है तो आजकल कहकर डाल देता है इसकी जानकारी गांव के व्यक्तियों को भी है राजेंद्र पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम ताला सराय ने उपरोक्त  ने ही तीनों व्यक्तियों का हिसाब किया था

 रिपोर्टर निजामुद्दीन तहसील हसनगंज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ