बामसेफ और भारत मुक्ति मोर्चा चलो गाँव की ओर कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यकर्म का आयोजन


आज दिनांक11/01/2020को ग्राम दुल्लापुर ब्लॉक  नवाब गंज जिला गोण्डा मे बामसेफ और भारत मुक्ति मोर्चा चलो गाँव की ओर कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यकर्म का आयोजन किया गया जिसमें महापुरुषों का आंदोलन को बताया गया तथा (CAA,NRC,NPR) पर विस्तार से चर्चा कर खुलासा किया गया कार्यकर्म का आयोजन मा0 राम किशुन निषाद ,संचालन इण्डियन मेडिकल प्रोफेशनल  एसोसिएशन के जिला संयोजक मा0 सुरेन्द्र कुमार भारती, मुख्य अतिथि मा0 पवन कुमार तथा कार्यकर्म की अध्यक्षता इण्डियन लॉयर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष (एडवोकेट अजय कुमार प्रभाकर)ने किया जिसमें गाँव के तमाम मूलनिवासी साथी कड़ाके की ठण्डी में मौजूद रहे
अपील :- गोण्डा के सभी बहुजन मूलनिवासी समाज से अपील करता हूं कि आप लोग बामसेफ और भारत मुक्ति मोर्चा से जुड़े तथा तन,मन, धन से सहयोग करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ