दुकान में घुसकर सर्राफा व्यापारी को मारी गोली

लखीमपुर खीरी!!  मोहम्मदी खीरी दिनदहाड़े बाजार गंज में अज्ञात लोगों ने पेट में मारी गोली नगर में मचा हड़कंप शाश्वत रस्तोगी गोली लगने से हुई मौत जिला शाहजहांपुर ले जाते समय रास्ते में हुई मौत शाश्वत के पिता किशन रस्तोगी का 4 साल पूर्व में हो चुकी भगवान के प्यारे हो चुके है। किशन रस्तोगी का एक ही पुत्र था जिसकी अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी पुलिस सीसीटीवी कैमरों में खंगाल रही है आरोपियों को मौके पर मोहम्मदी सीओ परदीप कुमार यादव कोतवाल संजय त्यागी भारी पुलिस फोर्स तैनात सड़कों व्यापारी मौजूद। 


अरविन्द कुमार ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ