पढ़ाई करने आए छात्र के 2 गुटों में विवाद, समझाईश देने आए परिजन पर भी उठा दिया हाथ, शिक्षक की लापरवाही आई सामनें

मंदसौर, जिले के पिपलियामंडी नगर में संचालित एक कोचिंग सेंटर चलाने वाले शिक्षक की एक लापरवाही के चलते विगत दिनों से कोचिंग पर पढ़ाई करने वाले छात्रों के बीच हुआ विवाद हाथापाई तक पहुच गया।  जब यह बात पीड़ित बालक ने अपने विवाद की जानकारी परिजनों को दी तो परिजन समझाईश के लिए कोचिंग सेंटर पंहुचे तो छात्राओं ने परिजन के साथ भी हाथापाई कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपलियामंडी नगर के मुंदड़ा कॉलोनी में स्थित कोचिंग पर विगत दिनों से छात्रों के दो गुटों में तूतू मेमे से शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक पहुच गया पीड़ित छात्र ने जब आप बीती परिजनों को समझाई तो परिजन कोचिंग सेंटर पहुंचे इसी दौरान छात्रों के एक गुट ने समझाईश देने आए परिजन के साथ मे हाथपाई कर दी। शिक्षक की लापरवाही आई सामने- विगत दिनों से कोचिंग पर पढ़ाई कर रहे छात्रों के दो गुटों में विवाद चल रहा था लेकिन कोचिंग संचालक ने शख्ती नही दिखाई जिसका नतीजा आज परिजन के साथ हाथपाई में सामने आया यदि शिक्षक छात्रों के दोनो गुटों को शख्ती से समझाईश दे देते तो आज यह नोबत नही आती शिक्षक की ऐसी लापरवाही कभी खूनी संघर्ष में भी तब्दील हो सकती है



रिपोर्ट-रितिक माली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ