उत्तर प्रदेश जनपद फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के ईटगांव में कुछ दबंगों ने (वसीम पुत्र मोहब्बत शाहनाज पत्नी हसन फिजा पुत्री मुस्तफा )ने एक महिला को उसके बच्चों समेत पीटा महिला का नाम(रिजवान पत्नी असगर अली पुत्री अलिसा महेक सिफा अमन) महिला का कहना है कि मेरे पति के नाह रहने पर और मुझे घर से घसीट कर सभी ने बहुत बेरहमी से पीटा महिला खागा कोतवाली में जाकर इंसाफ की गुहार लगाई पुलिस प्रसासन ने सख्त से सख्त कार्यवाई करने का असअश्वासन दिया
विमलेश कुमार मौर्य
0 टिप्पणियाँ