उन्नाव,जनता कर्फ्यू में भी कोटेदार कर रहे हैं घटतौली ग्रामीणों ने लगाया भद्दी भद्दी गालियां देने का आरोप

खबरों में हम बात करते हैं जनपद उन्नाव की जहां पर प्रधानमंत्री जी ने क्रोना वायरस की भयंकर महामारी के विरुद्ध संपूर्ण भारतवर्ष में 21 दिनों के लिए लाक डाउन कर दिया चलते लाक डाउन के आम जनमानस और गरीब तबके के व्यक्तियों को अत्यधिक परेशानियां और गरीबी झेलनी पड़ रही हैं जिसको देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अंदोदय और लेबर कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण करने का आदेश कर दिया और सामान्य लोगों को भी राशन देने का तत्काल आदेश दे किया लेकिन कुछ भ्रष्ट कोटेदारों की दबंगई से आम जनमानस और गरीबों को एक वक्त की रोटी खाने के लिए भी अंकुश लगा रहे हैं।

विकासखंड मियागंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निसभी के कोटेदार आम जनमानस अंतोदय लेबर कार्ड धारकों डराते और धमकाते हैं और भद्दी भद्दी गालियां भी देते हैं राशन में भी घटतौली कर रहे हैं 35 किलो राशन देने के बजाय 28 किलो और किसी व्यक्ति को 29 किलो ही राशन दिया जा रहा है वर्षों से चल रही है कोटेदार की दबंगई को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी बना हुआ है जिसको लेकर गरीब ग्रामीण भयभीत और डरे हुए भी है और अपने हक की आवाज भी उठा नहीं पा रहे हैं। लेकिन जब पत्रकारों को कोटेदार की दबंगई का पता चला पत्रकारों ने तत्काल गांव में पहुंचकर खबर को कवरेज किया गांव में लगभग सैकड़ों व्यक्ति दबंग कोटेदार की काली करतूतों का खुलासा किया और राशन कम देने मारने और धमकाने भद्दी भद्दी गालियां देने का आरोप भी लगाया।
देखना अब यह है कि जनता कर्फ्यू के माहौल में इन गरीबों की आवाज को सुनकर हमारे तेजतर्रार डीएम महोदय रविंद्र कुमार क्या कार्रवाई करते हैं।

उन्नाव उत्तर प्रदेश से मोहम्मद इदरीश की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ