TLM बनाकर Corona Warriors का शिक्षको ने किया सम्मान

TLM सम्राट के नाम से मशहूर शिक्षक देवीलाल मालेचा ने कोरोना संक्रमण के दौरान ड्यूटी कर रहे फाइटर के सम्मान में अपने जीवन की बाजी लगाने वाले कर्म वीरो के सम्मान में TLM बनाया । जिसे नगर के प्रमुख चौराहे शाही गेट पर लगाया गया । इस अवसर पर मल्हारगढ अनुविभागीय अधिकारी बिहारी सिंह, SDOP अभिषेक जी तिवारी,थाना प्रभारी श्री दिलीप जी राजोरिया,पत्रकार अशोक दक सहित मीडिया को भेंट किया । सभी ने TLM की प्रशंसा कर शिक्षक देवीलाल मालेचा उत्साहवर्धन किया । शिक्षक मालेचा ने अपने शासकीय प्राथमिक विद्यालय काचरिया देव में 500 से ज्यादा TLM बनाकर बच्चो को बेहतर शिक्षा दी जा रही है । आने वाले दिनों में ओर भी बेहतर शिक्षा बच्चो को देने के लिए छुट्टियों में लगातार प्रतिदिन नए TLM का निर्माण किया जा रहा है । कोरोना महामारी को लेकर इनके द्वारा भेंट किये गए TLM की नगर में काफी सराहना भी हुई_

मल्हारगढ़ से रितिक माली कि रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ