ट्रिपल मर्डर से दहला जनपद उन्नाव, मां सहित दो बेटियों की निर्मम हत्या

उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले से ट्रिपल मर्डर कांड से क्षेत्र सनसनी फैल गई हैं। जिले के औरास थाना क्षेत्र के सुभानखेड़ा टीयर गांव में सूखे तालाब के किनारे सुबह आज यानी मंगलवार को
महिला समेत दो बेटियों के बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, गला दबाकर तीनों की हत्या की गई और फिर तालाब के किनारे फेक दिया। आज सुबह सूखे तालाब के पास झाड़ियों में सरोजिनी और उसकी दो बेटी शिवानी व रोशनी के शव मिले। मां और बेटियों के गले धोती के पल्लू से अलग-अलग कसे हुए थे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस ने पति व देवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ