अवैध बालू खनन एवं ओवरलोड ट्रकों से खस्ताहाल हुआ सरयू नगर से चांडीपुर खुर्द मार्ग

अंबेडकर नगर आलापुर  विकास खण्ड जहागीरगंज अंतर्गत जहाँगीरगंज  कम्हरिया मार्ग से निकलने वाली सरयू नगर से चांडीपुर खुर्द सड़क अवैध बालू खनन एवं ओवरलोड ट्रकों से खस्ताहाल होचुकी है जिससे दर्जन भर गाँव के लोगो का आना जाना दूभर हो गया है ।सड़क दुर्दशा से परेशान ग्रामीणों एवं ग्रामप्रधान ने मुख्यमंत्री सहित जिले के उच्चाधिकारियों से समस्या से निजात दिलाने की गुहार व्यर्थ सिध्द हो रही है।मालूम हो जिस रास्ते पर दिनरात बालू लदे ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही प्रशासन की आँख के सामने चलती रहती है वहाँ बालू खनन का ठीका न होकर अन्यत्र जगह पर है फिर भी खनन माफिया अवैध रूप से दूसरी तरफ खनन करके सड़क को पूरी तरह बर्बाद कर दिए हैं। सड़क पर बड़े गड्ढ़े एवं कीचड़ भरा हुआ है जिसमें से दर्जनो गाँवो के वाशिन्दे जान हथेली पर रखकर आवागमन करने पर मजबूर हैं जबकि अब तक धर्मेन्द्र प्रजापति सहित कई अन्य ग्रामीण रास्ते में गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो चुके हैं।  सड़क की सुरक्षा एवं अवैध खनन करने वालो के खिलाफ ग्रामप्रधान सुनीता देवी ने  मुख्यमंत्री सहित,जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है परन्तु प्रशासन की मिलीभगत से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं । सरयूनगर बाजार से चाण्डीपुर खुर्द घाट तक सम्पर्क मार्ग ओवरलोड बालू लदे ट्रकों ने नेस्तनाबूद कर दिया है जिससे क्षेत्रीय लोगों मे आक्रोश व्याप्त है।ग्रामप्रधान श्रीमती सुनीता देवी ने शिकायती पत्र में कहा है कि बालू का ठीका फरीदपुर में हुआ है लेकिन बालू नदी की धारा घुमाकर चाण्डीपुर खुर्द से  निकाला जा रहा है। जिससे उक्त मार्ग आये दिन दुर्घटना एवं परेशानियों का सबब बना हुआ है।  क्षेत्रीय गणमान्य लोगों  हीरामणि पाण्डेय ,इन्द्रमणि पांडेय पूर्व प्रधान, भगवान सहाय पांण्डेय ,जयप्रकाश पाण्डेय पूर्व प्रधान, दलसिंगार यादव पूर्व प्रधान ,माया राम प्रधानप्रति निधि,ओंकार नाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश, अनिल मिश्र,  ,विनोद विश्वकर्मा,धर्मेन्द्र प्रजापति,राजेन्द्र गौतम, फिरतू, प्रभाकर, रिंकू यादव आदि लोगो ने शासन प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध अविलम्ब कार्रवाई किये जाने की मांग की है।




अमन सिंह रिपोर्टर अंबेडकर नगर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ