हरिहरपुर एवं एनवा ग्राम पंचायतों की सीमा के साथ ग्राम प्रधान सिराज अहमद ने की छेड़छाड़

अंबेडकर नगर आलापुर विकास खण्ड जहागीरगंज में ग्राम पंचायत हरिहरपुर के सीमा पर चकबन्दी के समय से पत्थर लगा था।लेकिन सेराज अहमद ग्राम प्रधान पति ऐनवा द्वारा हरिहर पुर और एनवा गांव की सीमा क्षेत्र की चकबन्दी के समय का लगा पत्थर उखाड़ कर हरिहरपुर सीमा के अंदर गड़वा दिया गया जो कि सरा सर गलत है।सक्षम अधिकारी इस गम्भीर प्रकरण पर तुरंत ध्यान दे।वहा पर कार्य चल रहा हैं।कार्य को तुरंत बन्द करवा दिया जाय।जब तक निर्णय नही हो जाता।तब तक उस कार्य का भुगतान न किया जाय।और उस पर तुरंत कार्य वाही किया जाय।

ओंकार नाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ