प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में चल रहा है वसूली का खेल

महिलाओं ने प्रधानपति पर लगाया घूस लेने का आरोप


चित्रकूट। चित्रकूट जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में धन उगाही का मामला सामने आया है इसके तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास दिलाने के नाम पर ग्राम प्रधान पति पर ग्रामीण महिलाओं ने पैसा वसूली का आरोप लगाया है।
चित्रकूट जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में एक बार फिर धांधली के आरोप लगे हैं ताजा मामला पहाड़ी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले भुइहरी माफी गांव का है जहां पर प्रधान पति पर ग्रामीण महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास  दिलाने के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया है उपजिलाधिकारी चित्रकूट को शिकायती पत्र सौंपा है जिसमें महिलाओं का कहना है कि प्रधान पति ने आवास दिलाने के नाम पर उनसे 40 ₹40हजार की वसूली की गयी है ,जिस पर उनसे पहली किस्त आने पर ही ₹40000 प्रधान पति ने वसूल लिया है । भुईहरी माफी की महिला विद्यावती पत्नी स्व0 बबली ,केता पत्नी गोरेलाल ने बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा हमारी पासबुक जमा करा लिया गया था जबतक पहली किस्त से 40 हजार रुपये निकालकर प्रधानपति को नही दे दिया गया तब तक पासबुक प्रधानपति अपने पास रखे रहे। हालांकि आपको बता दे महिलाओं ने बताया कि 40 हजार प्रधानपति के लेने के बाद उनके पास लेंटर डलवाने के लिए भी पैसा नही बचा है ,और बरसात आ गयी रहने के लिए घर नही है ऐसे में बच्चे कहा रहेंगे यह सोचकर पूरा परिवार परेसान है। जिससे भुईहरी माफी की महिलाओं ने सदर एस डी एम को शिकायती पत्र देकर जांच कराकर पैसा वापस दिलाने व दोषी को सजा दिलाने की मांग की है।

ऐसे में आखिर प्रधानमंत्री जी का सपना कैसे होगा पूरा,जब गांव के मुखिया ही होंगे भ्रष्ट..?

आखिर 2022 तक सबके पक्के अपने आवास कैसे होंगे ,जब प्रशासन के आंखों में धूल झोंक रहे..?

यक्ष प्रश्न यह है क्या ऐसे में भ्रस्टाचारियो की होगी जांच..?


रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह कछवाह ब्युरो चीफ चित्रकूट

*मो0-7905851055*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ