कानपुर(घाटमपुर): हिरनी व तरगाव में मिले 2 कोरोना संक्रमित

कानपुर(घाटमपुर):  हिरनी व तरगाव में मिले 2 कोरोना संक्रमित

कानपुर: घाटमपुर इलाके के पतारा ब्लॉक के  अलग - अलग गॉव में बाहर से दो प्रवासी मजदूरों में रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाए जाने से इलाके में दहशत फैल गयी । सूचना पर पहुंची मेडिकल टीम  व एसडीएम द्वारा गॉव को सील करते हुए सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है ।

पतारा ब्लॉक के हिरनी व तरगॉव गॉव में बाहर से आये दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने के बाद ब्लॉक के स्वास्थ्य महकमें में हड़कम्प मच गया आनन फानन स्वास्थ्य विभाग की टीम गॉव पहुंचे और कोरोना संक्रमित को आइसोलेट करने के लिए कानपुर भेजते हुए गॉव को सील करते हुए सैनीटाइज किया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ