उन्नाव-दिनांक 16 जून दिन मंगलवार उन्नाव के अंतर्गत कोतवाली पुरवा के वार्ड नंबर 17 मोहल्ला दली गढी पुर्व के सभासद जरीना बेगम पत्नी मेराज अहमद व पुत्र (अयाज अहमद) ने कस्बे के सभी घरो व दुकानो और रास्ते मे चलते राहगीरो को मास्क वितरित किया।
आप को बता दे की उन्होने लोगो से यह भी अपील की साबुन सैनिटाइजर और मास्क का विशेष ध्यान रखें। अपने घरों में रहकर ही कोरोना जैसी महामारी से युद्ध लड़ा जा सकता है साथ ही हम सभी को सामाजिक दूरी का भी पूर्णतया से ख्याल रखना चाहिए क्योंकि इस समय संपूर्ण संसार कोरोना महमरी का भयावक शिकार होता जा रहा है। वितरण के दौरान भाजपा के समाजसेवी सलमान खान,नूरुल खान पत्रकार शादाब अहमद,साजेब समर व हमारे आप तक टीवी के संवाददाता फुरकान खान भी मौके पर मौजूद रहे।
जी एस ए न्यूज़ से संवाददाता साजेब समर की खास रिपोर्ट
पुरवा उन्नाव।।
आप को बता दे की उन्होने लोगो से यह भी अपील की साबुन सैनिटाइजर और मास्क का विशेष ध्यान रखें। अपने घरों में रहकर ही कोरोना जैसी महामारी से युद्ध लड़ा जा सकता है साथ ही हम सभी को सामाजिक दूरी का भी पूर्णतया से ख्याल रखना चाहिए क्योंकि इस समय संपूर्ण संसार कोरोना महमरी का भयावक शिकार होता जा रहा है। वितरण के दौरान भाजपा के समाजसेवी सलमान खान,नूरुल खान पत्रकार शादाब अहमद,साजेब समर व हमारे आप तक टीवी के संवाददाता फुरकान खान भी मौके पर मौजूद रहे।
जी एस ए न्यूज़ से संवाददाता साजेब समर की खास रिपोर्ट
पुरवा उन्नाव।।


0 टिप्पणियाँ