"बहुजन सुरक्षा सेना" के कार्यकर्ताओं ने फूंका चीनी राष्ट्रपति का पुतला

बहुजन सुरक्षा सेना के कार्यकर्ता एडवोकेट मदन सरोज के नेतृत्व में त्रिवेणीपुरम गेट झूंसी, प्रयागराज में दर्जनों लोगों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूक कर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले पर आक्रोश जताया, मौजूद लोगो ने सभी से चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील करते हुए चीनी सामानों की होली भी जलाई और और गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के बहादुरी को याद करते हुए कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दिए।

 जनजागृति संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश बब्लू ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश के बहादुर सैनिकों को अपनी शहादत देनी पड़ रही है, अच्छेलाल ने मोदी सरकार को लद्दाख की घटना पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाए तो विनय प्रकाश ने चीनी सामानों का बहिष्कार करने की लोगो से अपील की, वहीं एडवोकेट मदन सरोज ने कहा  दुनिया के सबसे बहादुर सैनिक मानी जाने वाली भारतीय सैनिकों पर चीनियों ने धोखे से हमला किया फिर भी भारतीय जवानों ने कई दर्जन चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतारा। पुतला दहन मे, विकास चौधरी, मोहित निषाद, नागेन्द्र सिंह, पवन पासी, शतीश कुमार , पंकज कुमार चौधरी, सुनील प्रगतिशील, शीतला प्रसाद, मनोज पासी, संतोष कुमार, गौरव पासवान आदि लोग शामिल रहे।

जी एस ए न्यूज़ संवाददाता साजेब समर की खबर रिपोर्ट पुरवा उन्नाव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ