असोहा ब्लाक के ग्राम रैकड़ में एक कोरोना पॉजिटिव सूचना मिलने पर एसडीएम राजेश चौरसिया ने गांव को किया सील

उन्नाव के असोहा ब्लाक के ग्राम रैकड़ में  एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुरवा एसडीएम राजेश चौरसिया  क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र प्रलयंकर कोतवाल  अनिल कुमार सिंह अपने समस्त पुलिस बल के साथ रैकड़ गांव पहुंचे । जहां उन्होंने गांव  को सील कर दिया है
   आपको बता दें  युवक को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था जहां उसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद  प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है जहां युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को बिछिया के  आइसोलेट में रखा गया है जहां उसका इलाज किया जाएगा एवं युवक के संपर्क में  आए हुए लोगों की जांच की जा रही जहां कई लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे।


जी एस ए न्यूज़ संवाददाता साजेब समर की रिपोर्ट पुरवा उन्नाव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ