विद्युत विभाग की लापरवाही से गई कई बेजुबानो जान

उन्नाव जनपद  के सबसे चर्चित विकासखंड पुरवा क्षेत्र के अंतर्गत पुरवा नगर पंचायत के समीप ग्राम टीकर खुर्द में 11000 लाइन का जर्जर तार गिरने से बेजुबानों की हुई दर्दनाक मौत।
 आपको बता दें कि आए दिन यह बिजली के जर्जर तार गिरते रहते हैं अभी तक बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते इसकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई है हर हफ्ते महीने में एक दो बार तार गिरते रहते
 इसी के चलते लगभग 1 वर्ष पहले ग्रामीणों ने लिखित तौर पर विद्युत उपखंड पुरवा जिला उन्नाव को भी दिया परंतु दिए गए शिकायती पत्र पर नहीं हुई कोई भी सुनवाई।
ग्रामीणों का आरोप आए दिन जर्जर तारों की वजह से जाती है बेजुबानों की जान। ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त।

 घटना के दौरान मौजूद रहे फरीद पुत्र अमीन अनिल पुत्र दिलदार साजेब समर पत्रकार वह मौजूद रहे नूरुल पुत्र जैनुल मुशीर पुत्र कल्लू तथा तमाम ग्रामीण किसान मौजूद रहे।


जी एस ए न्यूज़ संवाददाता साजेब समर की खास रिपोर्ट पुरवा  उन्नाव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ