जननायक पूर्व सांसद स्वर्गीय बाबू मित्रसेन यादव की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि

अंबेडकर नगर आलापुर में जननायक पूर्व सांसद स्वर्गीय बाबू मित्रसेन यादव की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि जिला पंचायत सदस्य प्रद्युम्न यादव बबलू के आवास पर राष्ट्रीय यादव सेना के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अरुणेंद्र प्रताप यादव के नेतृत्व में मनाया गया । इस मौके पर पूर्व सांसद मित्रसेन यादव को याद किया गया और उनके विचारों को नौजवानों को बताया गया ।जिलापंचायत सदस्य प्रद्युम्न यादव बबलू ने बताया कि बाबूजी का राजनीतिक इतिहास काफी सराहनीय है बाबूजी ने हमेशा सेकुलर समाज की बात की समाज के दबे कुचले असहाय कमजोर किसान मजदूर के हकों की बात किया करते थे उनका विचार था कि समाज के हर जाति को न्याय दिलाने के लिए अगर तुम को जेल भी जाना पड़े तो चले जाना जुल्म करने वाला उतना ही गुनहगार है जितना जुल्म सहने वाला। इस मौके पर  राष्ट्रीय यादव सेना अंबेडकर नगर के जिला सचिव आशीष यादव रामनगर ब्लॉक उपाध्यक्ष अजय यादव, रामनगर ब्लॉक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन यादव,अनिल यादव चंद्रभान यादव नीरज यादव वरिष्ठ सपा नेता गायक भीम लाल यादव,रंगीलाल यादव आदि लोग उपस्थित और श्रद्धापुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ