बिना मास्क के दुकान खोलने वालों के प्रति प्रशासन सख्त अकबरपुर मास्क विहीन दुकानदारों की बंद करा दी दुकान

अंबेडकर नगर_बिना मास्क के दुकान खोलने वालों के प्रति प्रशासन सख्त हो गया है। अपील और निर्देशों का अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। जुर्माना वसूल करने के साथ दुकानों को बंद करा देने की कार्रवाई होने लगी है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला मुख्यालय नगर अकबरपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया और कई दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई हुई।

सदर एसडीएम मोईनुल इस्लाम और सीओ सिटी धर्मेंद्र सचान की अगुवाई में तहसील और पालिका प्रशासन की ओर नगर के मुख्य बाजार शहजादपुर में मास्क, फेसकवर और सोशल डिस्टेसिंग का विशेष चेकिंग अभियान चलाया। डीएम राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर सोमवार को चले विशेष विशेष चेकिंग अभियान में जिस दुकान में जो दुकानदार बिना मास्क के मिला उसकी दुकान को बंद करा दिया गया। सदर एसडीएम ने बताया कि अभियान के जरिए लोगों को मास्क पहनने का संदेश दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। इसलिए मास्क अवश्य धारण करें और दैहिक दूरी बनाएं रखें। चेकिंग से दुकानदारों में खलबली मच रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ