वाराणसी रामनगर किले के पास पर खुलेआम लस्सी पीते हुए आम पब्लिक ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

वाराणसी के रामनगर में सभी आदेशों मानकों और निर्देशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां, रात 8:30 बजे के बाद भी किले के सामने खुली लस्सी की दुकान पर लगी लोगों की भीड़, बिना  मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लोग ले रहे लस्सी के मज़े, महज 400 मीटर पर खड़े हैं रामनगर के पुलिसकर्मी बिना रोक-टोक के दुकान पर लोग लस्सी का लुफ्त उठा रहे थे किसी ने खबर ट्वीट के माध्यम से एडीजी और एसएसपी को सूचना दी तब उच्च अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के निर्देश हुए तब जाकर प्रशासन हरकत में आया और रामनगर पुलिस ने रामनगर किले के सामने लस्सी की दुकान बंद  करवाया।


संवाददाता :-  रवि कौशिक

वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ