वाराणसी थाना कैंट द्वारा लॉकडाउन के लिए दी चेतावनी

वाराणसी:-थाना प्रभारी निरीक्षक कैंट राकेश सिंह के नेतृत्व में कचहरी चौकी प्रभारी दीनदयाल पांडेय,कचहरी सुरक्षा प्रभारी तरुण कश्यप,सब-इंस्पेक्टर अजय शुक्ला की टीम ने लाकडाउन के नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से भ्रमण कर उल्लंघन करने वालों को दी गयी कड़ी चेतावनी।

टीम ने गली मोहल्लों मे घूम-घूम कर लाउडस्पीकर द्वारा लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील, शहर मे लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से जिलाधिकारी द्वारा सख्ती बरतने के आदेश के बाद कैंट पुलिस ने कचहरी, पक्की बाजार, वरुणापुल पैदल भ्रमण कर लाउडस्पीकर द्वारा लोगों को घर से ना निकलने की लाउड हेलर के माध्यम से की अपील…
साथ ही चेतावनी भी की गयी कि यदि नहीं मानेंगे तो खुद के खर्चे पर कॉरंटाइन कर किया जाएगा उसकी की जिम्मेदारी खुद उनकी होगी।


 संवाददाता:- रवि कौशिक वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ