चौक पुलिस की सराहनीय कार्य आज थाने के सामने चौक पुलिस ने लोगों को मास वितरित किया

Add caption
वाराणसी : सीओ दशाश्वमेध एवं  डॉ आशुतोष कुमार तिवारी  अपने हमराहीयो के साथ चौक बुलानाला क्षेत्र में भ्रमण करते हुए क्षेत्र की जनता को और व्यापारी बंधुओं को सचेत किया की भीड़ ना लगाएं एवं माक्स का उपयोग करें और कुछ लोगों का चालान भी काटा गया एवं आम पब्लिक को माक्स की बांटा गया।

  डॉ आशुतोष कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना चौक वाराणसी के नेतृत्व में भ्रमण कर बुलानाला ,चौक,  सहित अन्य मार्केट में पहुच कर लोगो को भीड़ न लगाने और मास्क लगा कर चलने पर जोर दिया। अतिक्रमण करने वालो और भीड़ लगाने वालों का चालान भी कांटा गया चेतावनी दी गई कि अगर भीड़ कही भी लगाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। भ्रमण के दौरान डॉ आशुतोष कुमार तिवारी जी ने पाया कि काफी असहाय लोग मास्क नहीं लगाए हैं जानकारी करने पर कुछ गरीब मजदूर लोगों ने लेने में असमर्थता जताई और कहने लगे सर सभी काम बंद हैं परेशान है तब प्रभारी निरीक्षक थाना चौक ने अपने सहयोग से एवं नेतृत्व में थाना चौक क्षेत्र में कई जगहों पर फ्री मास्क उन गरीब लोगों  की परेशानी को देखते हुए  फ्री में बटवाया और उन्हें हिदायत दी की माक्स पहन कर ही  मार्केट और रोड पर रहना है  

संवाददाता :- रवि कौशिक
 वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ