वाराणसी में आए दिन बढ़ रही वैश्विक महामारी करोना के कहर से आम जनता परेशान

वाराणसी जनपद में दिन प्रतिदिन वैश्विक महामारी कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और अस्पताल स्वास्थ्य कर्मियों की स्थिति यह है कि मरीज एंबुलेंस में इलाज के लिए परेशान है और अस्पताल कर्मी उसे देखने को या बेड देने में असमर्थ है स्थिति को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिलाधिकारी वाराणसी कि हमेशा मिल रही लोगों को वार्निंग पर भी लोग सचेत नहीं हो पा रहे हैं स्थिति आपके सामने है।

भगवान जाने आगे क्या क्या होने वाला है,,ये एक भयावह तस्वीर है ,,जिन्हे  ज्यादा कमाने की वो देख ले और मनन करे,,की जान प्यारी है या ज्यादा कमाई,,ये टटपुन्जिये तथा कथित व्यापारी नेता अपनी नेतागीरि चमकाने से बाज़ नही आ रहे और गलियों में नुक्कड़ मीटिंग कर हमेशा क्षेत्र की जनता मिल ही जाएगी अभी तो समझें कि देश की स्थिति क्या है खासकर बनारस की स्थिति जिन्हें हम पक्का माहोल कहते हैं।

संवाददाता :-रवि कौशिक वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ