कोझीकोड एयरपोर्ट पर हादसा, 18 की मौत, 12 साल में यहां पांचवां हादसा

7 नवंबर 2008 को जेद्दाह से लौट रहे एयर इंडिया के प्लेन का एक विंग लैंडिंग के दौरान टूट गया। रनवे को भी नुकसान पहुंचा। सभी यात्री सुरक्षित थे।


9 जुलाई 2012 को एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग रनवे पर फिसल गया। प्लेन के लैंडिंग गियर रनवे पर लगी लाइटों से टकरा गए। सभी यात्री सुरक्षित थे।


25 अप्रैल 2017 को कोझीकोड एयरपोर्ट से टेकऑफ के दौरान एयर इंडिया का इंजन फेल हो गया और एक टायर फट गया। टेक ऑफ को अचानक रोकना पड़ा।


4 अगस्त 2017 को स्पाइसजेट का प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया।


7 अगस्त 2020 को दुबई से लौट रहे प्लेन की क्रैश लैंडिंग हो गई। 18 यात्रियों की मौत हो गई। 


संवाददाता:- रवि कौशिक

 वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ