दीवार गिरने से बी एस सी की छात्रा की मौत।

 दीवार गिरने से बी एस सी की छात्रा की मौत।

कानपुर थाना घाटमपुर के पतारा चौकी क्षेत्र के गांव चतुरीपुर  मे दीवार गिरने से दबकर बी एस सी की छात्रा की मौत हो गई

बीती रात बाथरूम के लिए गई छात्रा अचानक पड़ोसी की दीवार  गिरने से दब कर छात्रा की मौत हो गई 

बताया जाता है कि गांव चतुरीपुर  निवासी विमल सविता की पुत्री दीपान्शी बाईस वर्ष बीती रात बाथरूम के लिए घर के पास आई थी उसी समय पडोसी की पुरानी जरजर बारिश के कारण अचानक गिर गई जिससे दीपान्शी बुरी तरह दब गई किसी तरह बाहर निकालकर घायल अवस्था में आनन फानन घाटमपुर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी गम्भीर हालत देख कानपुर निजी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गांव सूचना पहुचते ही कोहराम मच गया  परिजनों के द्वारा स्वयं अन्तिम संस्कार किया

पतारा चौकी इंचार्ज रविन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक इस संबंध मे कोई सूचना प्राप्त नही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ