कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की निवासिनी ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त

आज दिनांक 04.08.2020 को जनपद उन्नाव के थाना सफीपुर क्षेत्रांतर्गत एक गांव की निवासिनी महिला द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 03.08.2020 को जब वह राखी बांधने अपने मायके गयी हुई थी तब दिन में समय करीब 2:00 से 3:00 बजे के मध्य खेतों की तरफ शौच के लिये गयी उसकी पुत्री का गांव के ही एक युवक से विवाद हो गया,जिस पर महिला के भतीजे द्वारा डांटे जाने के उपरान्त पुत्री ने घर पर आकर कीटनाशक दवा पी ली।
परिजनों द्वारा उल्टी कराये जाने की असफल कोशिश के बाद जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में मृत्यु हो गयी। महिला द्वारा अपनी तहरीर में घर पर रखे शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के आगृह पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। शांति व्यवस्था सम्बंधी कोई समस्या नहीं है।

सफीपुर से जीएसए न्यूज़ कैमरामैन आतिफ के साथ अनिल कुमार की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ