जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा डिवाइन हॉस्पिटल स्वरूप नगर का किया गया निरीक्षण।

 कानपुर-जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य चिकित्साधिकारी , तथा नगर मजिस्ट्रेट 6 की उपस्थिति में डिवाइन हॉस्पिटल स्वरूप नगर का औचक निरीक्षण किया


निरीक्षण के दौरान निश्चेतक डाक्टर की उपस्थित नही मिले स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया कि 24 घण्टे निश्चेतक डॉक्टर full time उपस्थित नही रहते जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा जाँच कर कड़ी कार्यवाही कराने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया जिलाधिकारी ने एसीएम 6 को निर्देशित करते हुए कहा कि अब तक यहां हुई समस्त मृत्यु के दृष्टिगत उनके परिजनों से बयान लिया जाए कि कब उन्होंने अपने मरीज को यहां एडमिट कराया

तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा उनके मरीज के विषय में कब-कब क्या जानकारी दी गई और उनकी मृत्यु की सूचना परिजनों को कब दी गई व कितनी बिलिंग की गई के विषय में पूरा बयान लिया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ