विद्युत विभाग कानपुर के मुख्य अभियंता श्री शेष कुमार बघेल ने विद्युत उपकेंद्रों का किया औचक निरीक्षण।

कानपुर :-घाटमपुर क्षेत्र मुख्य अभियंता शेष कुमार बघेल ने कई विद्युत उपकेंद्रों का औचक निरीक्षण किया और उपकेन्द्र के अधिकारियों से विद्युत आपूर्ति समीक्षा की और मुख्य अभियंता शेष कुमार बघेल ने बताया की घाटमपुर क्षेत्र से  समूह वाचक सदस्य. किसानो व बिठूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक माननीय अभिजीत सिंह की विद्युत आपूर्ति की  लगातार शिकायत पर मुख्य अभियंता श्री बघेल जी ने घाटमपुर ,भदरस व सम्भुआ  विद्युत उपकेन्द्रों  का औचक निरीक्षण किया और 


उन्होंने बताया कि क्षेत्र मे विद्युत लाइन के तार ज्यादा जर्जर है वहां पर विद्युत लाइन के नये तार लगाये जाने के लिए कहा और घाटमपुर को औरेंज  जोन से ग्रीन जोन मे आने से  मुख्य अभियंता ने उपखण्ड अधिकारी अंकित पाल व जेइ द्विवेदी के के कार्य व प्रयासों की सराहना की  जिसको अक्टूबर माह तक ग्रीन जोन मे लाना था लेकिन उपखण्ड अधिकारी अंकित पाल व उनकी टीम के प्रयासों  से  एक माह पूर्व ही घाटमपुर को ग्रीन मे कर दिया।

साथ ही मुख्य अभियन्ता ने  विद्युत बिल जमा कराने के लिए ठोस कदम उठाने के लिये कहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ