जी. एस. ए. न्यूज़ के विशेष संपादक माननीय शादाब अली की छवि को कुछ लोगों द्वारा धूमिल करने का किया जा रहा प्रयास


मैं शादाब अली विशेष संपादक जी एस ए न्यूज़ आप सभी लोगो अवगत कराना चाहता हूं पहले भी कई बार बता चुका हूं कि मेरा शोएब अली,जे एन शुक्ला के अलावा कोई रिपोर्टर नहीं है भू माफिया की सांठगांठ में अपने आप को पत्रकार बताने वाले चाटुकारिता कर कर और उनको सरकारी दफ्तरों में रास्ता दिखाने वाले अपने आप को पत्रकार बताकर लोगों पर रुआब दिखाने वाले कर रहे हैं एक साफ-सुथरी छवि वाले शादाब अली की छवि को धूमिल करने का प्रयास वही भूमाफिया के मोटे चढ़ावे से हर तरह हर संभव किया जा रहा है उनकी व्यक्तिगत छवि को धूमिल करने का प्रयास और मैं सूचना विभाग निदेशक से कहना चाहूंगा ऐसे था कथित पत्रकारों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करें और ऐसे भू माफिया के खिलाफ शादाब अली के लिए संयंत्र रचने वाले के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराने का कष्ट करें क्योंकि इससे किसी भी साफ सुथरी छवि वाले पत्रकार के नाम को जोड़कर उसकी छवि को धूमिल करने का काम किया जाएगा इसलिए इस पर लगाम लगाना जरूरी है


 शादाब अली विशेष संपादक जीएसए न्यूज़


📞9897139325📞

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ