हाथरस की घटना को लेकर जिलाध्यक्ष हरिमोहन दुबे ने पत्रकार समाज कल्याण समिति संगठन ने जताया असंतोष।


हाथरस की घटना को लेकर जिलाध्यक्ष हरिमोहन दुबे ने पत्रकार समाज कल्याण समिति संगठन  ने जताया असंतोष।


 अंबेडकरनगर:- जिले के अंतर्गत पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष हरिमोहन दुबे की अध्यक्षता में  समस्त पत्रकारों ने असंतोष व्यक्त किया है और प्रशासन के रवैया से क्षुब्द्ध होकर यह आईटी टीम गठित कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है
आपको बता बताते चले दलित समाज की लड़की के गैंगरेप के बाद दबंगों द्वारा रीड की हड्डी तोड़ देना जिहवा को काट देना और बिना परिवारी जनों के सहमत के प्रशासन द्वारा लाश का दाह संस्कार कर देना प्रशासन को संदेह से खाली नहीं छोड़ता यहां तक कि डीएम हाथरस मामले को बताने से आनाकानी करते नजर आये कहीं ना कहीं मामले को छिपाने का प्रयास जरूर किया जा रहा है इस मामले का एसआईटी टीम गठित कर निष्पक्ष जांच होना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ