2लाख से भरा बैग लेकर फरार हुए शातिर बदमाश।

घाटमपुर कानपुर नगर :-घाटमपुर चौराहे पर ज्वेलर्स के साथ टप्पेबाजी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मूसानगर कस्बे  में शुभम ज्वेलर्स व बर्तन भंडार की दुकान किए शुभम गुप्ता पुत्र राकेश कुमार अपनी स्विफ्ट कार द्वारा आज कानपुर स्थित चौक में बाजार करने जा रहे थे


जैसे ही वह घाटमपुर चौराहे से कानपुर की तरफ मुड़े• वैसे ही दो शातिरो ने उनकी गाड़ी रोकते हुए कहा कि उनकी गाड़ी से मोबीआयल गिर रहा है .वह बाहर निकल कर देखने लगे. वैसे गाड़ी में रखा ₹2लाख से भरा बैग लेकर फरार हो गए •उघर जब व्यपारी गाड़ी के तरफ आया तो पाया कि गाड़ी में रखा बैग गायब है .जिससे उसके होश उड़ गए .उसने सूचना पुलिस के अलावा स्थानीय आदर्श व्यापार मंडल पूर्वी की घाटमपुर इकाई को दी• मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय पदाधिकारियों ने पुलिस थाने जाकर व्यपारी के साथ हुई टप्पेबाजी की रिपोर्ट लिखवाई •पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है• इसके अलावा आदर्श व्यापार मंडल (पूर्वी )के जिला अध्यक्ष के द्वारा घटना की जानकारी जिले के आला अफसरों को भी दी गई है• खबर लिखे जाने तक घाटमपुर आदर्श व्यापार मंडल पूर्वी के व्यापारी थाने मेंएकत्र है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ