कानपुर साढ थाना क्षेत्र भीतरगांव चौकी के पड़री लालपुर के बम्बे मे युवक का शव मिलने से ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया।

कानपुर:- साढ थाना क्षेत्र भीतरगांव चौकी के पड़री लालपुर के बम्बे मे युवक का शव मिलने से ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया।बताया जाता है कि मनोहर लाल धानुक 40वर्ष पुत्र मोतीलाल शराब का लती   और मन्दबुद्धि भी था शराब का आदी होने के कारण मनोहर लाल की पत्नी ने  कई वर्ष पहले मनोहर लाल को छोड़ दिया था।

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोहर लाल  शराबी किस्म का था  वह प्रतिदिन शराब पीने जाता था।मनोहर को मंगलवार की शाम से गांव मे नहीं देख गया ।जैसे ही संन्दिध अवस्था मे बम्बे मे युवक का शव उतराता मिलने की जानकारी हुई ।तो    ग्रामीणों मे हडकंप मच गया ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना भीतरगांव पुलिस चौकी मे दी सूचना पर पहुंची पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश कुमार बाजपेई ने शव को बम्बे से बाहर निकलवा कर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान मे रखकर  जांच में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ